''अम्मी और अब्बा के साथ मेरी पहली ईद-उल-अजहा...गौहर खान ने बेटे के साथ मनाई बकरीद, शेयर की खास तस्वीर
Thursday, Jun 29, 2023-01:33 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दुनिया भर में आज ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) यानी बकरीद खूब धूमधाम से मनाई जा रही हैं। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं और फैमिली के साथ अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान अपने बेटे जेहान के साथ उसकी पहली 'ईद-उल-अजहा' मनाती दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को बकरीद की बधाई भी दी है।
गौहर खान ने बकरीद के मौके पर बेटे की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की एक टी-शर्ट पहनी है जिसपर लिखा है, अम्मी और अब्बा के साथ मेरी पहली ईद-उल-अजहा मुबारक हो । हालांकि, इसमें बेबी का चेहरा नजर नहीं आ रहा। फोटो को शेयर कर गौहर ने कैप्शन में लिखा, ईद मुबारक...इस ईदी के लिए @arifaudi786 मामू को धन्यवाद! #आउटफिट और अब्बा ने उन्हें उनकी पहली जानमाज़ और टोपी दी! बराकअल्लाहफिही।
बता दें, गौहर खान ने साल 2020 में जैद दरबार संग शादी रचाई थी और शादी के 2 साल बाद 10 मई 2023 को बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने जेहान रखा है।