#BoycottShahRukhKhan: ''खाते भारत का हैं और...गोली मारो इन देश के गद्दारों को'' पाक PM इमरान खान संग शाहरुख की तस्वीर देख भड़के लोग
Thursday, Sep 16, 2021-02:41 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड स्टार्स अक्सर कभी अपनी फिल्मों के चलते तो कभी कपड़ों की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ अब बाॅलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के साथ भी हुआ। वीरवार सुबह ही किंग खान ट्विटर पर एकदम से #BoycottShahRukhKhan ट्रेंड होने लगा।
लोग उन्हें बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।यहां चौंकाने वाली बात ये हैं कि अभी तक ना तो किंग खान की कोई फिल्म रिलीज हुई है और ना कोई नए प्रोजैक्ट की न्यूज आई है तो ऐसे में क्या हुआ जो शाहरुख खान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और यहीं से पूरा मामला शुरू हुआ है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इमरान खान के साथ वाली शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर गुस्सा निकाल रहे हैं। वह एक्टर का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही अफगानिस्तान में तालिबानद्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से इमरान खान पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने तालिबान की सहायता की है।
इतना ही नहीं हाल ही इंटरव्यू में इमरान खान ने सभी से तालिबान की मदद करने की अपील कर दी। ऐसे में शाहरुख खान की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ तस्वीर देख लोग भड़क गए। यूजर्स शाहरुख खान को पूरी तरह से बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। देखें यूजर्स के कमेंट...
एक यूजर ने लिखा-'मैं शाहरुख खान की फिल्म का बहिष्कार करता हूं।' #BoycottShahRukhKhan
वहीं एक यूजर ने लिखा-'कौन हैं ये लोग जो खाते भारत का हैं और गाते पाकिस्तान। देश के गद्दारी और पाकिस्तानी आतंकवादियों को अपना आक्राप्रस्त समझते हैं।' #BoycottShahRukhKhan
एक यूजर ने लिखा-'देश के गद्दारों को गोली मारो...#BoycottShahRukhKhan'