अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के ससुर राजन नंदा का निधन

Monday, Aug 06, 2018-11:10 AM (IST)

नई दिल्लीः बॉलीवुड जगत से दुखद खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। राजन नंदा बिजनसमैन थे। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी तक नंदा परिवार से कुछ नहीं कहा गया है। 

PunjabKesari

इस बारे में सबसे पहले ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन ऋद्धीमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर राजन नंदा की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।रिद्धीमा कपूर लिखती हैं, आप हमेशा लीजेंड थे और रहेंगे।

PunjabKesari

अापके प्यार के धन्यवाद। आपको बहुत मिस करेंगे अंकल। आरआईपी राजन अंकल। बता दें कि राजन नंदा ऋषि कपूर के जीजा थे। कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन ने दो फैंस के ट्विट को रिट्वीट करते हुए खबर की पुष्टि कर दी।

You were are & will always remain a legend! Thank you for all the love always - will miss you so much uncle - until we meet again RIP uncle Rajan

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahniofficial) on


Pardeep

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News