4 दिन पहले सायरा बानो ने धर्मेंद्र को किया था फोन कॉल, कहा-''मेरी तबीयत ठीक नहीं है धरम जी''

Thursday, Sep 02, 2021-08:16 AM (IST)

मुंबई: दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद सायरा बानो को हिदुंजा हाॅस्पिटल में एडमिट करवाया गया। 3 दिन से हाॅस्पिटल में एडमिट सायरा बानो की सेहत में जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। कहा जा रहा है कि उनका सुगर लेवल और ब्लड प्रेशर बढ़ रहा था।

PunjabKesari

उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सायरा बानो के हाॅस्पिटल में एडमिट की खबर आते ही फैंस और पूरी बाॅलीवुड इंडस्ट्री चिंता में आ गई हैं। हालांकि उनकी हालात में सुधार है और घबराने की कोई बात नहीं है।

PunjabKesari

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जो सायरा बानो और उनके परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने सायरा बानो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। सायरा बानो की बिगड़ती तबीयत को देख वह खुद भी पिछले कुछ दिनों सो नहीं पा रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए धर्मेंद्र बताया कि उन्होंने चार दिन पहले सायरा बानो से मोबाइल पर बात की थी। सायरा ने उनके मिस्ड कॉल पर उन्हे कॉल किया था। धर्मेंद्र ने कहा-'मैं उनसे संपर्क नहीं कर सका और उन्होंने वापस कॉल किया। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।'

PunjabKesari

 

दिलीप कुमार के जाने के बाद अकेलापन फील करती हैं सायरा

धर्मेंद्र ने आगे कहा-'मैंने बहुत सारे सवाल नहीं पूछे लेकिन आप समझ सकते हैं कि दिलीप कुमार के निधन के बाद वह कैसा महसूस कर रही होंगी। सब कुछ खाली खाली लग रहा होगा।'

PunjabKesari

बता दें कि दिलीप कुमार का निधन इसी साल 7 जुलाई को हुआ। उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियां थी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था। दिलीप कुमार के अंतिम समय तक सायरा बानो ने उनका साथ साए की तरह निभाया था। पति के निधन पर सायरा ने कहा था-'भगवान ने मुझसे मेरे जीने की वजह छीन ली। साहब के बिना तो मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच पाऊंगी।'  


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News