भाभी जी घर पर है की सौम्या टंडन हुई गंभीर बीमारी का शिकार, इलाज करवाकर लौटेंगी जल्द

Wednesday, Jul 25, 2018-04:14 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है (Bhabhiji Ghar Par Hai) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) इस शो को छोड़ने वाली हैं। हालांकि शो के प्रोड्यूसर बेनेफर कोहली ने इस बात का खंडन करते हुए इसे अफवाह करार दिया है। 

PunjabKesari, saumya tandon image, anita bhabhi image, सौम्या टंडन फोटो, अनीता भाभी फोटो

प्रोड्यूसर ने बताया कि सौम्या टंडन को हेपेटाइटिस हुआ था और वह अपना इलाज करवा रही हैं। वह जल्द ही भाभी जी घर पर है की शूटिंग पर लौटेंगी। वहीं इससे पहले खबरें आई थी कि सौम्या शो को छोड़कर बिग बॉस सीजन 12 में नजर आने वाली हैं।

भाभीजी घर पर है शो पर पड़ सकता है असर 

PunjabKesari, saumya tandon photo, anita bhabhi photo, सौम्या टंडन इमेज, अनीता भाभी इमेज

बता दें कि सौम्या इस शो से तीन साल से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले अंगूरी भाभी का लीड रोल निभा रहीं शिल्पा शिंदे प्रोड्यूसर विकास गुप्ता से विवाद होने के बाद शो छोड़ चुकी हैं। उनकी जगह फिलहाल शुभांगी अत्रे ने ले ली है। हालांकि शिल्पा की तरह ही सौम्या भी शो को छोड़ती हैं तो इससे शो की टीआरपी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। 

PunjabKesari, shilpa shinde image, angoori bhabhi image, शिल्पा शिंदे फोटो, अंगूरी भाभी फोटो


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News